सहायक महिला ब्लॉक सुपरवाइजर/Assistant Women Block Supervisor ( AWBS )-
पद एवं कार्य – जिला प्रबंधक निर्देश का द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करते हुए ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली समस्त पंचायतों में सिलाई प्रशिक्षित का पद पर नियुक्ति करवाना होगा सिलाई प्रशिक्षिका को सिलाई अनिवार्य रूप से आनी चाहिए ब्लॉक सुपरवाइजर को महीने में दो बार प्रत्येक सिलाई सेंटर का निरीक्षण कर जिला प्रबंधक देश का को रिपोर्ट प्रेषित करनी होगी।
शैक्षणिक अर्हता : अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इन्टरमीडिएट/स्नातक अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
तकनीकी योग्यता – अभ्यर्थी को किसी भी कंप्यूटर सरकारी /गैरसरकारी संस्थान से CCC या बेसिक कंप्यूटर जानकारी जिसमें M.S. Office, Internet की जानकारी होनी चाहिए ।
अनुभव – किसी भी सामाजिक संस्था में न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र ।
पारिश्रमिक वेतन – 3500Rs. प्रति माह + 1500Rs. यात्रा भत्ता ( T.A.) ( कार्य समीक्षा अनुसार जारी किया जाएगा )
आयु – न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष ।
आवेदन के लिये आवश्यक दस्तावेज :
- समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित फोटोप्रति।
- तकनीकी प्रमाण पत्र ( कंप्युटर सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा ) की स्वप्रमाणित फोटोप्रति।
- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, सामान्य निवास प्रमाण पत्र, की स्वप्रमाणित फोटोप्रति।
- चार(4) कलर फोटोग्राफ।